देशभर में रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्त पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पावन स्नान भी किया.
दिल्ली में भी चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई. चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन छतरपुर मां कात्यायनी देवी मंदिर में सुबह की आरती हुई. बता दें कि इससे पहले राम नवमी की पूर्व संध्या पर अयोध्या में लेजर और लाइट शो का आयोजन किया गया था. रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे हैं.
राम नवमी की तैयारियों पर अयोध्या रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया, "हमने सभी जगहों पर तैनाती की है... जगह-जगह CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, ड्रोन के जरिए भी हम निगरानी रख रहे हैं... राम मंदिर में राम लला की स्थापना के बाद यह पहली रामनवमी है, लोगों में बहुत उत्साह है." उन्होंने कहा, "हमने सभी जगह तैनाती की है, लोगों के आने का क्रम बरकरार है... 2 बजे से ही सरयू घाट पर स्नान चल रहा है... 3:30 बजे से दर्शन शुरू है, श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं."
Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला अब क्यों नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार?