Prime Minister in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण (PM's speech) तो आपने बहुत सुना होगा...अमूमन प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में कम से कम 40 से 50 मिनट तक बोलते हैं. लेकिन कैमरे पर पीएम ने पहली बार करीब 6 मिनट का भाषण दिया है. मतलब सबसे छोटा भाषण, लेकिन क्यों? इसकी वजह थे राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M. Venkaiah Naidu). उन्होंने सदन शुरू होने से पहले ही बेहद जोर देकर बोला था कि सभी सदस्य समय का जरूर ख्याल रखेंगे. दिए गए समय से ज्यादा न बोलें.
अब ये बात प्रधानमंत्री को समझ में आ गई थी. यही कारण है कि भाषण शुरू होते ही उन्होंने संदन में सभापति के सामने इस बात का जिक्र भी किया.
यह भी पढ़ें: Kirori Singh Bainsla: नहीं रहे दिग्गज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला, जिनकी आवाज पर थम जाता था राजस्थान!
दरअसल गुरुवार को राज्यसभा से 72 सदस्य रिटायर हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदाई के मौके पर सदन में बोलते हुए उनको शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हमारे राज्यसभा सदस्यों के पास बहुत अनुभव है. कभी-कभी अनुभव में ज्ञान से अधिक शक्ति होती है.