Rajiv Gandhi assassination: जब पिता को याद कर रोने लगीं प्रियंका गांधी, नलिनी श्रीहरन ने किए कई खुलासे

Updated : Nov 23, 2022 22:41
|
Editorji News Desk

Rajiv Gandhi Assassination: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)  की हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने रिहा होने के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे किए है. श्रीहरन ने वेल्लोर जेल में प्रियंका गांधी से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका बहुत ही दयालु हैं. वह एक ऐंजल जैसी हैं. श्रीहरन ने कहा, जेल में हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. लेकिन प्रियंका गांधी ने पूरा सम्मान दिया.

राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी नलिनी ने कहा कि जेल में अधिकारियों के सामने हमें बैठने की अनुमति नहीं थी. लेकिन जब प्रियंका गांधी मिलने आईं तो उन्होंने मुझे अपने बगल में ही बैठाया. यह मेरे लिए अलग ही अनुभव था. उन्होंने आगे बताया, प्रियंका गांधी ने मुझसे पिता की हत्या के बारे में सवाल किया. वह बहुत ही भावुक थीं. वह इस दौरान रोने भी लगीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस हत्याकांड में भूमिका होने पर कोई पछतावा है. इसपर नलिनी ने कहा, वास्तव में मेरी कोई भूमिका थी ही नहीं. लेकिन जो कुछ हुआ उसका उन्हें दुख है. 

अपनी बेटी के बारे में सुनाई दिलछू जाने वाली कहानी

श्रीहरन ने बातचीत के दौरान अपनी बेटी के जन्म के बारे में भी एक दिल छू जाने वाली बात भी शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी लंदन में डॉक्टर है. 1992 में जेल में ही उसका जन्म हुआ था और फिर दो साल में वह मां से अलग हो गई. 2019 में उसकी शादी हुई. उस दौरान श्रीहरन को एक महीने का परोल मिला था और शादी समारोह में वह भी शामिल हुई थीं.  उन्होंने कहा, वह तो मुझे पूरी तरह भूल चुकी है. मैंने ही उसे जन्म दिया, लेकिन दो साल में ही उससे बिछड़ना पड़ा. बाहर आने के बाद उसे  याद ही नहीं रहा की मैं उसकी कौन हूं. अब हम कोशिश कर रहे हैं कि फिर से अपनी यादें ताजा करें. 

ये भी पढ़ें: President Murmu: राष्ट्रपति के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में टीएमसी बैकफुट पर, सड़कों पर उतरी बीजेपी

Priyanka Gandhi VadraNalini Sriharan

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?