Rajiv Gandhi Assassination: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने रिहा होने के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे किए है. श्रीहरन ने वेल्लोर जेल में प्रियंका गांधी से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका बहुत ही दयालु हैं. वह एक ऐंजल जैसी हैं. श्रीहरन ने कहा, जेल में हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. लेकिन प्रियंका गांधी ने पूरा सम्मान दिया.
राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी नलिनी ने कहा कि जेल में अधिकारियों के सामने हमें बैठने की अनुमति नहीं थी. लेकिन जब प्रियंका गांधी मिलने आईं तो उन्होंने मुझे अपने बगल में ही बैठाया. यह मेरे लिए अलग ही अनुभव था. उन्होंने आगे बताया, प्रियंका गांधी ने मुझसे पिता की हत्या के बारे में सवाल किया. वह बहुत ही भावुक थीं. वह इस दौरान रोने भी लगीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस हत्याकांड में भूमिका होने पर कोई पछतावा है. इसपर नलिनी ने कहा, वास्तव में मेरी कोई भूमिका थी ही नहीं. लेकिन जो कुछ हुआ उसका उन्हें दुख है.
श्रीहरन ने बातचीत के दौरान अपनी बेटी के जन्म के बारे में भी एक दिल छू जाने वाली बात भी शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी लंदन में डॉक्टर है. 1992 में जेल में ही उसका जन्म हुआ था और फिर दो साल में वह मां से अलग हो गई. 2019 में उसकी शादी हुई. उस दौरान श्रीहरन को एक महीने का परोल मिला था और शादी समारोह में वह भी शामिल हुई थीं. उन्होंने कहा, वह तो मुझे पूरी तरह भूल चुकी है. मैंने ही उसे जन्म दिया, लेकिन दो साल में ही उससे बिछड़ना पड़ा. बाहर आने के बाद उसे याद ही नहीं रहा की मैं उसकी कौन हूं. अब हम कोशिश कर रहे हैं कि फिर से अपनी यादें ताजा करें.
ये भी पढ़ें: President Murmu: राष्ट्रपति के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में टीएमसी बैकफुट पर, सड़कों पर उतरी बीजेपी