राजस्थान में ED के दो अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अधिकारियों ने कथित तौर पर चिटफंड मामले में केस दर्ज करने से रोकने के लिए 17 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी कि ACB की टीम ने 15 लाख रुपये लेते हुए दो ED इंस्पेक्टरों को पकड़ा. इस कड़ी में इन इंस्पेक्टरों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.
अहम ये है कि कुछ दिन पहले ही ED ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़े कई स्थानों पर रेड की थी. जयपुर, दौसा और सीकर में ED की टीम ने ये छापेमारी की. कांग्रेस नेता पर हुई ED की छापेमारी के बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया था.
ED Summons: बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर किया वार, गोपाल राय ने दिया जवाब