कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के कांग्रेस नेताओं पर गुरुवार को हुई ED की छापेमारी की निंदा की. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, "राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के यहां ED की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूँ... मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पुत्र वैभव गहलोत को भी ED का समन दिया गया है."
सचिन पायलट ने लिखा कि, "भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती, प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं...इस प्रकार की कार्यवाही से भाजपा की घबराहट साफ दिखाई देती है क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है."
बता दें कि ED ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस संबंध में वैभव गहलोत को समन जारी किया गया है. अहम ये है कि वैभव को FEMA यानी कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम में कथित अनियमितताओं के मामले में तलब किया गया गया है.
ED Raids in Rajasthan: CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव को ED का समन, इस मामले में किया तलब