Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कई दिनों बाद भी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है. इस बीच राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. ये बैठक नड्डा के आवास पर हुई. इससे पहले वसुंधरा को मुलाकात के लिए काफी इंतजार करना पड़ा क्योंकि नड्डा लगातार बैठकें कर रहे थे. इससे पहले सीएम पद के एक और दावेदार बाबा बालकनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बीच ये भी खबर आई है कि शुक्रवार को पर्यवेक्षक जयपुर जाएंगे और विधायकों से राय-मशविरा लेकर आलाकमान को बताएंगे.
चित्तोड़गढ़ के बागी विधायक चंद्रभान आक्या ने गुरुवार को जेपी नड्ढा से मुलाकात कर भाजपा को अपना समर्थन दे दिया. आक्या ने चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी को हराया था. पार्टी की ओर से टिकट कटने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे. लेकिन, अब वो भाजपा के समर्थन में आ गए हैं.