राजस्थान के भीलवाड़ा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. खबर है कि वंदे भारत ट्रेन पर जयपुर से उदयपुर जाने के दौरान हमला हुआ. पथराव की इस घटना में ट्रेन के कोच का कांच टूटने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.
बता दें कि 25 दिनों के अंदर वंदे भारत ट्रेन पर हमले की ये तीसरी घटना है. हमले की सूचना पाते ही रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इससे पहले भी कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के मामले सामने आ चुके हैं.
बता दें कि देश के कई हिस्सों में पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हो चुकी है. कई हमलों में ट्रेन के कोचों के कांच टूटने की रिपोर्ट की गई है. पुलिस मामलों की जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.
Israel-Hamas War: चीन में इजरायली राजनयिक की हत्या, गाजा में युद्ध के बीच बड़ी खबर