Rajasthan Road accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ में रफ्तार का कहर देखा गया. यहां तेजी से आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब 33 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस के मुताबिक हथुनिया गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना का प्राथमिक कारण टायर फटना प्रतीत होता है।
हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बचाया।
सभी घायलों को ट्रक से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.