राजस्थान के अलवर जिले में 21 वर्षीय एक युवती ने अपनी शादी के दिन जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने न्यूज एजेंसी PTI को गुरुवार को ये जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात अलवर के पायल गार्डन में हुई जब सलोनी जैन (21) अपनी शादी की तैयारी कर रही थी.
अलवर कोतवाली के ASI अरुण कुमार ने कहा कि चार अज्ञात लोग दुल्हन के कमरे में घुस गए, जहां उन्होंने उससे, उसकी मां और ब्यूटीशियन के साथ मारपीट की. बताया गया कि हंगामा मचने पर चारों अज्ञात भाग गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद दुल्हन ने कोई विषैला पदार्थ खाया और उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
Rajasthan Election: एग्जिट पोल से पहले सीएम गहलोत ने गिनवाएं जीत के तीन कारण