Rajasthan election: राजस्थान में बीजेपी ने अपना सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है इसको देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि वसुंधरा राजे या कोई और?, कौन होगा सीएम चेहरा? इस मुद्दे पर गजेन्द्र सिंह शेखावत का अहम बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं.
जोधपुर के दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "मेरी कोई इच्छा, महत्वकांक्षा नहीं है. मैं पार्टी का सिपाही हूं। पार्टी मुझे कहे कि मुझे चुनाव लड़ना है तो मैं चुनाव लड़ूंगा या पार्टी कहे कि संगठन में काम करना है तो मैं वह करूंगा."
उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव हो जाने दीजिए..विधायक दल तय करेगा कि कौन बनेगा सीएम? उसके बाद पार्टी का आलाकमान उस पर मुहर लगा देगा.
Rajasthan Election: गोविंद सिंह डोटासरा का दावा- राजस्थान में बीजेपी के पास नहीं हैं उम्मीदवार