Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर कहते हैं, आप मेरे नाम पर वोट डालिए. उनसे पूछिए, क्या आप प्रधानमंत्री का पद छोड़कर राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी की नीति है, गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अपने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपने लिए 8 हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदते हैं, लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने के लिए उनके पास पैसा नहीं है. 27 हजार करोड़ की इमारत बनवाने के लिए पैसा है, लेकिन पुरानी पेंशन के लिए पैसा नहीं है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आपके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. इस सरकार ने आपके जीवन में हर मदद करने का प्रयास किया है. अगर आप पिछले 5 साल की सरकार का काम देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि कांग्रेस सरकार ने आपके जीवन को मजबूत करने का काम किया है.