Rajasthan Election 2023: बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वीकार कर लिया है कि राजस्थान में लाल डायरी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को नकारते हैं कि कोई डायरी नहीं है, आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बात को स्वीकार कर लिया.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की जनता सब जानती है कि कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों ने किस तरह से भ्रष्टाचार किया है. केवल भाजपा के नेता ही नहीं कहते बल्कि कांग्रेस पार्टी के नेता भी अक्सर ये कहते हुए पाए जाते हैं कि ये सरकार सदी की भ्रष्टतम सरकार है."
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मोदी जी राजस्थान के अपने भाषण में लाल डायरी का जिक्र करते हैं. लेकिन आज मैं आपको बताता हूं कि लाल डायरी में यह लिखा है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में अपनी सरकार बनाएगी.