Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. इससे पहले बुधवार को राज्य के राजखेड़ा (RajKheda) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक चुनावी जनसभा किया.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम सब 'भारत माता की जय' करते हैं, लेकिन ये 'भारत माता' हैं कौन? 'भारत माता' देश की जनता है. जब हम 'भारत माता की जय' करते हैं तो हम देश की जनता, आपके माता-पिता, उनके माता-पिता यानी सभी की जय करते हैं.
कांग्रेस नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सवाल ये है कि आज इस देश में धन को कैसे बांटा जा रहा है, यह किसके हाथ में जा रहा है ? क्या सचमुच में हिन्दुस्तान का धन भारत माता की जनता के हाथ में जा रहा है. या फिर भारत माता का धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है.