आम आदमी पार्टी से राजस्थान प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई ने 20 नवंबर की आधी रात को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो ट्रेन में यात्रा कर रहीं थी, वीडियो में उन्होंने पुरुषों द्वारा शराब पीने की शिकायत की. वीडियो में उन्होंने ये भी जानकारी दी कि उसने पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस एक घंटे बाद पहुंची.
गायत्री ने यह भी कहा कि बदमाश लोगों को गालियां दे रहे थे और जब उन्होंने घटना के बारे में शिकायत की तो उन्हें पता चला कि ट्रेन में कोई आरपीएफ और जीआरपीएफ गार्ड मौजूद नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि 'भारतीय रेलवे में सिर्फ महिलाएं ही नहीं, कोई भी यात्री सुरक्षित नहीं है'. गायत्री ने बताया कि यह घटना रात करीब एक बजे जयपुर से श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन में हुई. आप नेता ने यह भी साझा किया कि वे लोग उन्हें धमकी दे रहे थे और पुलिस एक घंटे देरी से पहुंची. उन्होंने आगे चिंता जताते हुए कहा कि 'अगर इस दौरान कोई अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता'?
इसके तुरंत बाद, रेलवे सेवा ने एक स्वचालित प्रतिक्रिया साझा की जिसमें उन्होंने विवरण मांगा.जैसे ही इंटरनेट यूज़र्स को भारतीय रेलवे की स्वचालित प्रतिक्रिया का पता चला, उन्होंने इस पर आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर दिया.