Rajasthan: 6 लोगों के लिए काल बना सड़क हादसा...दर्शन करने जा रहा था परिवार

Updated : May 05, 2024 15:02
|
Editorji News Desk

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में हुआ एक भीषण सड़क हादसा 6 लोगों के लिए काल बन गया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के थे और सीकर जिले के रहने वाले थे. ये लोग सवाई माधोपुर के रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने जा रहे थे. लेकिन उससे पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया. 

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बारे में सूचना मिलने के बाद बौली थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. इसी के साथ सभी 6 शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बौंली CHC पहुंचाए. ASP दिनेश यादव ने बताया कि, 'बौंली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ है. इसके बाद मौके पर पुलिस जाब्ता भेजा गया.'

2 बच्चियों की बची जान 
प्रथम दृष्ट्या अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा होना बताया जा रहा है. हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. शवों को बमुश्किल कार से निकाला जा सका. हादसे में घायल हुई 6 साल की दीपाली और 10 साल मनन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली में भर्ती करवाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने दी ये जानकारी 
पुलिस का कहना है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. सीकर के खंडेला से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी दर्शन करने जा रहे थे. इन लोगों में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र राम अवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा व सतीश शर्मा शामिल हैं. हालांकि मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद ही की जा सकेगी.

एडिशनल एसपी ने ये बताया 
एडिशनल एसपी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी है. बहरहाल बौली थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाशी में जुटी हुई है. वहीं परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद सभी 6 शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav के रोड शो के बाद मैनपुरी में हुड़दंग, सपा के 100 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

Sawai Madhopur

Recommended For You

editorji | भारत

Kota में 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

editorji | भारत

Rajasthan : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा? - जानिए 

editorji | भारत

Paper Leak: सिलेंडर की सप्लाई देने के बहाने फ्लैट में घुसी पुलिस...पेपरलीक के 3 आरोपी अरेस्ट

editorji | भारत

Rajasthan: जब राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर का दानपात्र खुला तो हर कोई रह गया दंग, Video

editorji | भारत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में रफ्तार के कहर ने ली कपल और बेटी की जान, ये है हादसे की वजह