Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने राजस्थान के झुंझुनूं दौरे पर हैं इस दौरान उन्होने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. प्रियंका ने कहा कि "आज की सरकार केवल दो उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है। उन्हें देश की पूरी सम्पति सौंपा जा रहा है जैसे हवाई अड्डे, बंदरगाह और बड़े-बड़े PSU दिए जा रहे हैं...ये कैसी सरकार है जो रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रहे हैं। उनके पास कोई विजन, रोडमैप नहीं है"
इस दौरान प्रियंका ने कहा कि "पीएम के लिफाफे खाली हैं. लेकिन कांग्रेस के लिफाफे में आपके लिए काफी कुछ किया है". उन्होने कहा कि जितनी श्रद्धा आप अपने नेता में रखते हैं उतनी ही श्रद्धा आपने नेता की भी हो, ये सिखाना होगा. प्रियंका ने कहा कि नेता आते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं, एक दूसरे पर दोषारोपण करते हैं, इसलिए "अच्छा होता अगर एक मंच पर डिबेट रख ली जाए"
Rahul Gandhi: 'अब नहीं आएगी मोदी सरकार', राहुल गांधी के साथ इंटरव्यू में बोले सत्यपाल मलिक