Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीजेपी ने कल चुनाव आयोग को एक शिकायत सौंपी थी जिसमें कहा गया था कि प्रियंका ने झूठे और असत्यापित आरोप लगाए हैं. बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.
इससे पहले चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
Rajasthan Congress: छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, देखें Video