राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेताओं पर हुए ED के एक्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी पर बरसते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि, "एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है और जांच एजेंसियों ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है."
गहलोत बोले कि, "केंद्रीय जांच एजेंसियों की साख नहीं रह गई और जांच एजेंसियों की साख गिर चुकी है." गहलोत ने कहा कि, "ये मेरे बेटे या प्रदेश अध्यक्ष का सवाल नहीं बल्कि आज देश में स्थिति चिंताजनक है...बिना नोटिस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर छापेमारी की गई और डोटासरा को निशाना बनाया जा रहा है." गहलोत ने दावा किया कि, "डोटासरा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है और आरोप लगाने वालों की विश्वसनीयता नहीं रह गई है."
वहीं सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि हम जांच में सहयोग करेंगे. वैभव बोले कि, "12 साल पहले भी सवाल हुए थे और पूरी उम्मीद थी कि चुनाव के वक्त ऐसा होगा."
ED Raids in Rajasthan: CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव को ED का समन, इस मामले में किया तलब