राजस्थान के उदयपुर के वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि, "सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है?"
राहुल ने कहा कि, "नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है...बीजेपी की व्यवस्था ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है."
राहुल बोले कि, "बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए, वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए."