राजस्थान की एक चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी के 21 रुपये के लिफाफे वाले बयान पर सियासी बवाल मचा है. बीजेपी ने प्रियंका के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा. इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस सफेद लिफाफे पर सफेद झूठ का सहारा लेने की कोशिश कर रही है." पूनावाला बोले कि, "मंदिर में पीएम मोदी के 21 रुपये दान करने के बारे में प्रियंका गांधी ने लोगों को गुमराह किया है".
बता दें कि प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, "पीएम मोदी ने एक मंदिर में लिफाफे में भरकर दान दिया था लेकिन जब उसे कोला गया तो महज 21 रुपये दिखे.'' प्रियंका गांधी के इसी बयान पर बीजेपी हमलावर है और लगातार वार कर रही है.
बता दें कि 25 नवंबर को राजस्थान में अगली विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.
Stray Dog in Varanasi: लो चली मैं... नीदरलैंड जा रही वाराणसी की स्ट्रीट डॉगी 'जया', जानें मामला