Anju Nasrullah Love Story: नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस लौट आई है.अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई. फिलहाल, अभी वह बीएसएफ के कैंप में है. वहीं से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. पड़ोसी मुल्क में नसरुल्ला से निकाह कर फातिमा बन चुकी अंजू अपने बच्चों से मिलने के लिए बेचैन थी. अंजू के पाकिस्तानी पति का कहना है कि वह भारत में अपने बच्चों से मिलने के बाद पाकिस्तान लौटेगी.
ये भी पढ़ें: CAA लागू होकर रहेगा, पश्चिम बंगाल में बोले गृहमंत्री अमित शाह
आपको बता दें कि अलवर जिले के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू ने 25 जुलाई को अपने 29 साल के दोस्त नसरुल्लाह से निकाह किया था. जिसका घर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है. दोनों साल 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. अब 34 साल की भारतीय महिला पाकिस्तान सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद स्वदेश लौट आई है.