Rajasthan: करणी सेना के चीफ सुखदेव गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को गोली मारकर हत्या की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों हत्यारों की पहचान हो गई है. पुलिस के मुताबिक, एक शूटर रोहित राठौड़ है. दूसरा शूटर हरियाणा निवासी नितिन फौजी है. नितिन अभी सेना में है. उसी ने सुखदेव के सिर पर गोली मारी थी. वहीं, इस मामले की जांच के लिए राजस्थान पुलिस ने एसआईटी का गठन भी कर लिया है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
पुलिस ने बताया कि दोनों शूटरों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. उधर, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के खिलाफ भी रंगदारी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस इंटर गैंग राइवलरी के एंगल से भी जांच कर रही है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, गोगामेड़ी की हत्या के बाद से देश भर में हत्यारोपियों को पकड़ने और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. राजस्थान में बाजारों को बंद किया गया है. आपको बता दें कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी. रोहित गोदारा का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी सामने आया था.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या