राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) से एक तांत्रिक (Tantrik) की घिनौनी करतूत सामने आई है. यहां एक तांत्रिक ने परिवार पर भूत-प्रेत (Ghost-Spirit) की साया दूर करने, घर में होने वाले सभी तरह के क्लेश खत्म करने और सुख-शांति का झांसा देकर एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया. हालांकि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: UP News: हरदोई में एक अस्पताल के सफाईकर्मी से शख्स ने की मारपीट, खुद को बताया BJP नेता..Video Viral
पूरी घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां घरेलू समस्या से परेशान एक परिवार अनिल नाम के एक तांत्रिक के संपर्क में आ गया. बताया जा रहा है कि 17 सितंबर की शाम तांत्रिक ने घर के मालिक को कई तरह की मनगढ़ंत बातें कहीं और उसका इलाज तांत्रिक विद्या से करने का दावा किया. तांत्रिक की बातें सुनकर परिवार डर गया और उसके झांसे में आ गया. इसके बाद तांत्रिक ने पूजा के नाम पर कुछ सामान मंगवाया. इतना ही नहीं उसने परिवार के लोगों को पुष्कर (Pushkar) जाने को कहा और भूत-प्रेत का डर दिखाकर घर में मौजूद नाबालिग लड़की को वहीं रोक लिया.
इसे भी पढ़ें: UP DA Hike: CM योगी का दिवाली गिफ्ट, राज्य कर्मचारियों का बढ़ा 4% DA,बोनस भी मिलेगा
परिवार के लोगों के पुष्कर के लिए रवाना होने के बाद तांत्रिक ने नाबालिग को डराया-धमकाया और उसके साथ रेप किया. अगले दिन जब परिवार के लोग लौटे तो उसने सबकुछ ठीक होने का दावा किया. तांत्रिक ने परिवारवालों से करीब 3 हजार रुपये लिए और वहां से रफूचक्कर हो गया. बाद में पीड़ित लड़की ने घटना की जानकारी परिवारवालों को दी. इसके बाद पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज किया.