राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की जाडन स्थित ब्रांच में दिनदहाड़े लूट (Loot) का मामला सामने आया है. गुरुवार को बैंक खुलते ही दो हथियारबंद लुटेरे घुसे और महज 50 सेकेंड में कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: मंत्रालय में शख्स ने की जान देने की कोशिश, छठवीं मंजिल से कूदा शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बदमाश अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था और हेलमेट भी पहन रखा था. दोनों बाइक पर सवार होकर आए थे. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश बैंक के अंदर घुसे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इसके बाद दोनों ने बैंक कर्मचारियों को धमकाया और हाथ पीछे करने की चेतावनी दी. एक लुटेरे के हाथ में पिस्टल थी, तो दूसरे के पास धारदार हथियार था. वारदात के वक्त ब्रांच में सिर्फ 5 लोग मौजूद थे. इसके बाद दोनों बदमाश कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए. खबर के मुताबिक बैग में करीब 3 लाख रुपये थे.
ये भी देखें: डासना जेल में 140 कैदियों को हुआ HIV, कराया जा रहा है बाकी कैदियों का टेस्ट
उधर बैंक में लूट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल शहर भर में नाकाबंदी कर बदमाशों को दबोचने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी भी कुछ नहीं लग पाया है.