'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय'...ये कहावत तो हम सब ने सुनी है. मगर ये कहावत सच साबित हुई है राजस्थान के राजसमंद में, जहां एक कार एक्सीडेंट में महज कुछ सेकेंड के अंतराल से एक बच्ची की जान बच गई. इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है.
घटना 10 नवंबर की बताई जा रही है. जिसमें 4 साल की दीक्षा सुथार ननिहाल आई हुई थी, जो अपने नाना भैरूलाल के साथ दुकान के बाहर बैठी थी. तभी एक बेकाबू स्पीड से आई स्विफ्ट कार उनकी अल्टो पर चढ़ गई. जिसको देख लड़की सदमें में आ गई.
खास बात ये है कि हादसे से महज कुछ सेकेंड पहले ही बच्ची कार से निकल गई थी. भैरूलाल ने बताया कि ड्राइवर नाथद्वारा का था, जो शराब के नशे में था. उसकी कार की स्पीड 120 किमी प्रति घंटा थी और हादसे के बाद मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर किसी तरह की थाने में रिपोर्ट नहीं दी गई है।