राजधानी दिल्ली में मानसून की विदाई सुहाने मौसम का तोहफा देकर जा रही है. दिल्ली-NCR में सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट देखी जाने लगी है. बात अगर बुधवार की करें तो दिल्ली में मौसम साफ रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने का प्रेडिक्शन है.
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कई अन्य राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है. स्काईमेट वेदर ने उत्तराखंड, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में भी बारिश होने की बात कही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है और सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस की जा रही है. कई जगरों पर धुंध भी देखी जा रही है.
Petrol Diesel Rates on Sept 27, 2023: जानें आपके शहर में कितने बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम