Railways Tickets Fare: ट्रेन (Train) में सफर करने वालों करोड़ो लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, रेलवे सभी ट्रेन के एसी चेयर कार (AC chair car) और एग्जीक्यूटिव श्रेणी (Executive Class) के किराये में कमी करने वाली है.
रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि वंदे भारत (Vande Bharat) और अनुभूति तथा विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी.
ये भी पढ़ें : PM Modi in Telangana: कांग्रेस हो या BRS, दोनों ही तेलंगाना के लिए घातक, वारंगल में बोले पीएम मोदी
इसके साथ ही रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है. आरक्षण चार्ज, सुपरफास्ट सरचार्ज, GST जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं. यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी में रियायत दी जा सकती है. हालांकि छुट्टियों या त्योहारों में स्पेशल चलाई जाने वाली ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी.
इसके अलावा रेलवे ने यह भी कहा है कि पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है. व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए. लेकिन पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा.