Railway Special Trains: त्योहारों पर घर जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू, यहां देखें पूरी लिस्ट

Updated : Oct 07, 2023 13:51
|
Editorji News Desk

Railway Special Trains: अक्टूबर से त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. घरों से दूर रहने वाले लोग नवरात्रि, दिवाली और छठ पर घर जाते हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुई रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनमें से पूजा स्पेशल गाड़ी भी है, पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने अलग-अलग रूटों पर पूजा स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल

ये गाड़ी 21 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी. इसका संचालन हावड़ा से रक्सौल के बीच होगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 01 कोच, एसी सेकंड कम थर्ड के 02 कोच, स्लीपर क्लास के 10 कोच और जनरल क्लास के 04 कोच एक्स्ट्रा लगेंगे.

इसी तरह यूपीवासियों की भी बल्ले-बल्ले है, क्योंकि कुछ ट्रेनें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होकर वाराणसी, गोरखपुर और दिल्ली के बीच चलेंगी.

15 अक्टूबर को जारी होगी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि, दिवाली और छठ जैसे त्योहार के लिए रेलवे बोर्ड 15 अक्टूबर को स्पेशन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर सकता है. ये ट्रेनें लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली आदि स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन जल्द शुरू हो जाएगा. इसके अलावा ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस ट्रनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. 

इसके अलावा उत्तर रेलवे मुख्यालय और पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय की बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने के आदेश दिए गए हैं. रेलवे ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को देखते हुए अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था करेगा. इसमें इंटरसिटी ट्रेनों में लगने वाली एसी चेयर कार, सेकेंड सीटिंग क्लास, जनरल कोच भी शामिल हैं. रेलवे मुख्यालय ने आठ स्लीपर और चार एसी थर्ड की अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था करने के आदेश भी दिए हैं.

यहां देखें पूरी लिस्ट

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक हर शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजेसीतामढ़ी औऱ 12.58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल

गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 22.10.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.45 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.55 जनकपुर रोड, 19.55 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.

अक्टूबर-नवंबर लखनऊ होकर जाएंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी वाया लखनऊ के लिए 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को कटरा से चलेंगी. वहां से रात्रि 11.20 बजे चलकर ट्रेन अगले दिन रात्रि 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

वापसी में 01653 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाया लखनऊ 24 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी. वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 06.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 04049 नई दिल्ली-वाराणसी वाया लखनऊ ट्रेन 6 से 30 नवंबर तक हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 07.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

वापसी में 04079 वाराणसी से नई दिल्ली वाया लखनऊ ट्रेन 7 नवंबर से एक दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

कब है दशहरा, दिवाली और छठ?

इस बार दिवाली से लगभग दो महीने पहले ही ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से वेटिंग आने लगी है, जबकि दशहरा 24 अक्टूबर, दिवाली 12 नवंबर और छठ का पर्व 19 नवंबर को है.

Special Trains

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?