Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. PC के दौरान राहुल ने विपक्षियों पर निशाना साधा, लेकिन इस बीच राहुल के डॉगी 'नूरी' ने सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल, 'नूरी' ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घुसने की कोशिश की, इतने में राहुल ने उसे पकड़ लिया और सहलाने लगे.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. राहुल और नूरी का ये रोमांचक दृश्य हर किसी को पसंद आ रहा है.
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता ने नूरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के पास नूरी को लाकर एकदम से सरप्राइज कर दिया था. ये वीडियो उन्होंने वर्ल्ड एनिमल डे के मौके पर शेयर किया था. छोटे और क्यूट से नूरी को देखने के बाद सोनिया गांधी ने राहुल को उपहार देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा 'वह बहुत प्यारा है!'