अमृतसर के बाद कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी ने वॉशिंगटन टू न्यूयॉर्क तक की यात्रा ट्रक से की है. जी हां जनाब! वह भी 190 किलोमीटर. अपने इस सफर में राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठकर उससे बातें भी करते नजर आ रहे हैं.
राहुल ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से पूछते हैं कि कितना कमा लेते हो. इस पर तेजिंदर ने जो बताया, उसे सुनकर राहुल भी दंग रह गए. अपनी यात्रा में राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला का गाना भी सुना.
राहुल गांधी अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं. वहां के कार्यक्रमों की व्यस्तता से समय निकालकर वह वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक ट्रक से सफर करते नजर आए.
ये भी देखे: Satpura Bhawan Fire: कांग्रेस ने सतपुड़ा भवन में आग को बतया साजिश, कहा-'भ्रष्टाचार के सबूत जला दिए'
इस 190 किलोमीटर की यात्रा में राहुल ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से खूब बातें करते हुए दिखे. उन्होंने तेंजिदर से पूछा कि महीने में कितना कमा लेते हो. इस पर तेजिंदर ने बताया कि 8 से 10 हजार डॉलर. इतना सुनते ही राहुल दंग रह गए. क्योंकि, यह कमाई भारत के हिसाब से करीब 8 लाख रुपए महीने की बनती है.
ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे राहुल गांधी कहते हैं कि अमेरिका के ट्रक भारत से ज्यादा आरामदायक हैं. इसे ड्राइवर के कंफर्ट को देखकर बनाया गया है, जबकि भारत के ट्रक में ड्राइवर की सुविधा का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है.
तेजिंदर भी कहता है कि ट्रक में सेफ्टी बहुत ज्यादा है. यहां कोई पुलिसवाला तंग भी नहीं करता है और चोरी का भी डर नहीं है. ओवरस्पीडिंग में चालान जरूर कटता है.
राहुल तेजिंदर से कहते हैं कि आप भारत में ट्रक ड्राइवरों को क्या संदेश देना चाहते हैं. इस पर तेजिंदर कहता है कि आपलोग बहुत मेहनत कर रहे हैं, आपके लिए शुभकामनाएं. भारत में ट्रक चलाकर परिवार पालना आसान नहीं होता, जबकि अमेरिका में ऐसी बात नहीं है.
राहुल आगे कहते हैं कि भारत में ड्राइवर के पास खुद का ट्रक नहीं होता है, वह दूसरों का ट्रक चलाते हैं. इस पर ट्रक ड्राइवर तेजिंदर कहता है कि यहां पैसे किसी के पास नहीं हैं. डाउस पेमेंट देकर बैंक लोन से ट्रक ले लेते हैं.