आज का दिन राजनीतिक पार्टियों के हिसाब से काफी आरोप-प्रत्यारोप भरा रहा.राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर में रोके जाने के बाद पूर्व सांसद राहुल गांधी चुराचांदपुर पहुंचे. मणिपुर पहुंचने के बाद चुराचांदपुर राहत शिविर में राहुल ने लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत कर उनकी परेशानियों को सुना.आपको बता दें इसी दौरान वो एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में बच्चों के साथ दोपहर का खाना खाते भी नजर आए.
आज गुरूवार को राहुल गांधी के काफिले को रोके जाने के बाद राजनीति गर्मा गई थी.कांग्रेस ने आरोप लगाया की बीजेपी सरकार के कहने पर पुलिस ने राहुल को रोका.इस घटना के बाद कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया,जिसमें लिखा था कि,
"राहुल गांधी मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे. बीजेपी सरकार ने पुलिस लगाकर उन्हें रास्ते में रोक दिया. राहुल शांति का संदेश लेकर मणिपुर गए हैं. सत्ता में बैठे लोगों को शांति, प्रेम, भाईचारे से सख्त नफरत है. लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि ये देश गांधी के रास्ते पर चलेगा, ये देश प्यार के रास्ते पर चलेगा."
मणिपुर दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को बिष्णुपुर में घंटों फंसा रहना पड़ा था.पुलिस ने उनके काफिले को आगे जाने से रोक दिया था.इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनकी सुरक्षा के लिए ही उन्हें रोका गया था और उनसे चुराचांदपुर हेलीकॉप्टर से जाने के लिए कहा गया था.