कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ईवीएम का मामला उठाया है और कहा है कि भारत में ईवीएम एक 'ब्लैक बॉक्स' है, जिसकी जांच की इजाजत किसी को भी नहीं है.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'भारत में ईवीएम एक "ब्लैक बॉक्स" है. किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. लेकिन जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है.'
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एलन मस्क (Elon Musk) के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए एक न्यूज पेपर की कटिंग भी शेयर की है, जिसमें मुंबई के गोरेगांव की एक घटना का जिक्र है. ईवीएम हैक के मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तर-पश्चिम मुंबई से सांसद रवींद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पांडिलकर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बता दें कि टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें- INDIA गठबंधन का Lok Sabha Speaker पद की मांग करना आपत्तिजनक है- के.सी. त्यागी