Quad Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज यानी रविवार की रात जापान (Japan) की यात्रा पर जा रहे हैं. वे जापान में 40 घंटे ठहरेंगे और इस दौरान 23 बैठकों में हिस्सा लेंगे. यही नहीं, इस दौरान पीएम मोदी भारतीय समुदाय (Indian community) के लोगों को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही 30 से अधिक जापानी CEO से भी मुलाकात करेंगे.
24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने टोक्यो (Tokyo) जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ-साथ जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ मुलाकात करेंगे. मोदी अपनी यात्रा के दौरान व्यापार, राजनयिक और सामुदायिक बातचीत करेंगे. बता दें क्वाड सम्मेलन का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को लेकर सकारात्मक और क्रिएटिव एजेंडे को लागू करने पर जोर देना है.
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बैठक में व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु और शिक्षा ऊर्जा से लेकर कई विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही इस बात पर जोर दिया जाएगा कि दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती प्रदान की जाए.