Quad Summit 2023: जापान के हिरोशिमा में शनिवार को क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक हुई. इसके बाद पीएम मोदी (pm modi) ने कहा कि 2024 में भारत क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा. मोदी ने कहा कि हमें अगले साल भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी.
इससे पहले राष्ट्राध्यक्षों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड समूह इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक अहम मंच है. इस दौरान क्वाड के सभी देशों ने पाकिस्तान (pakistan) और चीन (china) का नाम लिए बिना उसे कड़ा संदेश दिया. क्वाड देशों ने बैठक में सीमा पार आतंकवाद और हिंसा की निंदा की, और कहा कि आतंकवाद जैसे खतरों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए हम एक दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
क्वाड नेताओं ने कहा कि किसी भी देश की ओर से हिंद प्रशांत क्षेत्र में यथास्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश मंजूर नहीं है. क्वाड देशों की ओर से जारी साझा बयान में ये भी कहा गया कि इस क्षेत्र में किसी तरह का सैन्य दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.