Jagannath temple: ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में हाफ-प्लांट, शॉर्ट्स, रिप्ड जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहनने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि नया ड्रेस कोड एक जनवरी से लागू हो गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए भक्तों को डीसेंट कपड़े पहनने होंगे जो रिवीलिंग न हों. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने होटलों से लोगों को ड्रेस कोड के प्रति जागरूक करने को कहा है.
इस नियम के लागू होने से 2024 के पहले दिन मंदिर आ रहे पुरुष श्रद्धालुओं को धोती और तौलिया पहने हुए देखा गया और महिलाएं साड़ी या सलवार कमीज में नजर आईं. नए साल से मंदिर परिसर में गुटखा और पान खाने व प्लास्टिक और पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर भी पूर्ण रोक लगा दी गई है.
Goldy Brar: गोल्डी बराड़ को भारत सरकार ने UAPA के तहत घोषित किया 'आतंकवादी'