Viral Video: पंजाब का एक गुरुद्वारा कौमी एकता की मिसाल कायम कर रहा है. गुरुद्वारे में एक ओर पाठ हो रहा है. दूसरी ओर मुस्लिम भाई नमाज पढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कौमी एकता और आपसी भाईचारे को बढ़ाने वाला वीडियो देखकर यूजर तारीफ भी कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा गुरसेवक सिंह गुरुद्वारा में एक साथ 'पाठ' और 'नमाज' करके लोगों ने सांप्रदायिक सद्भाव को दिखाने की कोशिश की है. यूजर्स का कहना है कि यह शायद दुनिया में पहली बार है, जब गुरुद्वारे के दरबार साहिब में नमाज अदा की गई.
ये वीडियो पंजाब के मलेरकोटला जिले के कलियान गांव के एक गुरुद्वारे का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गुरुद्वारे के मुख्य हॉल (दरबार साहिब) के अंदर नमाज की जा रही है. अजान की आवाज भी सुनाई दे रही है. वहीं, सिखों द्वारा पाठ भी किया जा रहा है. बाद में मुस्लिम समुदाय ने गुरुद्वारे के लंगर हॉल में इफ्तार भी किया. बताया ये भी जा रहा है कि हिंदू परिवारों ने इफ्तार की व्यवस्था की थी.
इसे भी पढ़ें- Viral: एक स्कूटी, तीन लोग और दो लड़कियों का अश्लील डांस... अब पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन कि आ गए होश ठिकाने