दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दी के मौसम के शुरुआत से ही लोगों को प्रदूषण की समस्या से दोचार होना पड़ता है. और इसके बाद सरकारें भी एक्टिव हो जाती हैं. ताकि प्रदूषण को कंट्रोल में रखा जा सके. दिल्ली में प्रदूषण का बड़ा कारण है हर साल उसके पडोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में जलने वाली पराली. लेकिन इस बार दिल्ली वालों के लिए राहत की ख़बर ये है कि इस साल पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम हुए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों में पराली जलाने के मामलों में 50 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है.
पंजाब में इस साल (15 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच) पराली जलाने के 2,306 मामले दर्ज हुए हैं जबकि पिछले साल इसी समय 5617 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 2020 और 21 में क्रमशः 14,805 और 6058 मामले दर्ज हुए थे. वहीं हरियाणा की बात करें तो 15 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच पराली जलाने के कुल 813 मामले दर्ज हुए जबकि पिछले साल इस दौरान 1360 मामले सामने आए थे. वहीं, 2020 और 2021 में क्रमशः 1617 और 1764 मामले दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें: Patalkot Express Train Fire: पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा लोग झुलसे, देखिए Video