जनवरी में नवनिर्मित राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे के अंबाला डिवीजन ने अमृतसर, बठिंडा और चंडीगढ़ से पवित्र शहर अयोध्या तक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना की घोषणा की है.
अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मंदीप भाटिया ने जानकारी साझा करते हुए कहा, ''अयोध्या में श्री राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है, जहां 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा होनी है. ज्यादातर लोग रेलवे से यात्रा करना पसंद करते हैं, जिसके लिए रेलवे ने उन्होंने अपनी तैयारी भी कर ली है." भाटिया ने बताया, "अयोध्या के लिए अमृतसर, बठिंडा और चंडीगढ़ से विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी , जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
टिकटों के लिए अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जा सकते हैं."टिकटों के लिए नए काउंटर स्थापित करने के बारे में डीआरएम भाटिया ने कहा, "हालांकि 80 फीसदी लोगों का रुझान ई-टिकटिंग की ओर है, जिसमें लोगों को घर बैठे सुविधा मिलती है, लेकिन जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जा सकते हैं."मंदिर, जो जनवरी में जनता के लिए अपने दरवाजे खोलेगा, भगवान श्री राम की मूर्ति के अभिषेक का गवाह बनेगा. श्रद्धालुओं के लिए यात्रा की सुविधा के लिए, अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू सहित विभिन्न क्षेत्रों और शहरों से जोड़ा जाएगा.
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) भी इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए कमर कस रहा है. मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, अभिषेक समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों तक चलेगा.