उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. पंजाब के छह शहर शिमला से भी ठंडे दर्ज किए गए जिसमें सबसे ठंडा फरीदकोट रहा जहां का न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड जबकि अधिकतम तापमान में भी सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब को इस हफ्ते ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
सबसे ठंडे रहे ये शहर
पंजाब के फरीदकोट, बठिंडा, अमृतसर, लुधियाना, गुरदासपुर व पटियाला शहर सबसे ठंडे रहे जहां का न्यूनतम व अधिकतम तापमान शिमला से भी कम रिकॉर्ड किया गया. बात अगर गुरदासपुर की करें तो यहां का अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम- IMD
मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले दिनों के लिए और भी गंभीर स्थिति की चेतावनी जारी की है. वहीं शीतलहर के साथ ही घने कोहरे का भी अनुमान जताया गया है.