Punjab Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. पंजाब में सुबह और शाम के समय धुंध छाने से तापमान में गिरावट महसूस की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Punjab के अमृतसर, बठिंडा, चंडीगढ़ से अयोध्या तक चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें
पंजाब में में गुरुवार को भी अधिकतर जिलों में धूप नहीं निकली और दिनभर ठिठुरन का एहसास होता रहा. जिला अमृतसर और लुधियाना सबसे ठंडे रहे. जहां दिन का अधिकतम तापमान अमृतसर का 13 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना का 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सबसे कम रहा. अमृतसर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना का 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा.