पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है .लोग घने कोहरे के साथ कड़कड़ाती ठंड का अनुभव कर रहे हैं. बात यदि पंजाब की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पंजाब का अधिकतम तापमान भी 1.6 डिग्री गिर गया है, जो कि सामान्य से 6.7 डिग्री कम रहा. घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में ट्रेनों और उड़ानों में भी देरी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. 8 और 9 जनवरी को पंजाब में कईं जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही विशेषज्ञों के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर सिवियर कोल्ड-डे (कड़ाके की ठंड) भी रह सकता है.