Punjab Weather: राजधानी दिल्ली से सटे पंजाब में भी सुबह के समय घने कोहरे का कहर जारी है. इसकी वजह से रेल, सड़क से लेकर हवाई यातायात पर असर पड़ा है. बता दें कि दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों के एयरपोर्ट पर उड़ानें लेट हैं. एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली-अमृतसर हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय सहित करीब 30 फ्लाइट्स देरी से हैं.
उधर, मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार सुबह अमृतसर हवाई अड्डे पर 50 मीटर की विज़िबिलिटी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि कोहरे के कहर की वजह से ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है. जालंधर, सिटी रेलवे स्टेशन की अगर बात करें तो नई दिल्ली से चलकर दोपहर को आने वाले शताब्दी एक्सप्रेस (12029) सोमवार दोपहर करीब अढ़ाई घंटे देरी से पहुंची थी और शाम को जालंधर से करीब डेढ़ घंटा देरी से रवाना हुई. ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- Ayodhya: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरयू घाट और राम की पहाड़ी पर सफाई कर्मियों से की मुलाकात