पंजाब के गुरदासपुर में एक दुखद ख़बर सामने आई है. यहां सुखमनदीप सिंह नाम के स्टंटमैन की स्टंट के दौरान ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुखमनदीप सिंह ग्रामीण खेल मेले के दौरान जोखिम भरा स्टंट कर रहे थे.इसी दौरान उनकी मौत ट्रैक्टर से कुचलकर हो गई. घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.
घटना बटाला के गांव सारचूर की है. सुखमनदीप सिंह की उम्र करीब 29 साल बताई जा रही है. घटना के दौरान मौजूद एक शख्स ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सुखमनदीप ने एक टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुखमनदीप ट्रैक्टर के दो पहियों पर खड़े होकर और उसके इंजन को घुमाते हुए उस पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनका दूसरा पैर ट्रैक्टर के पहिये में आ गया. इसके बाद वह नीचे गिर गए और ट्रैक्टर के नीचे आ गए. फिर उनके ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया.
ये भी देखें: Punjab: पेशे से वकील बेटे ने बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने मामला किया दर्ज