पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत नौ व्यक्तियों को सुनाम अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है. सजा पाने वालों में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राजिंदर सिंह राजा भी शामिल हैं. इस मामले में एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़े- Punjab News: पंजाब में कांग्रेस-AAP नहीं होंगे साथ! मिशन 2024 को लेकर पंजाब कांग्रेस चीफ ने कही ये बात
दरअसल 15 साल पहले 2008 में अमन अरोड़ा के बहनोई राजिंदर दीपा ने केस दर्ज किया था जिसमें दीपा ने आरोप लगाया था कि अमन अरोड़ा और उनके साथियों ने उनके घर में घुसकर हमला किया. उस वक्त अमन अरोड़ा और राजिन्दर दीपा दोनों कांग्रेस में थे और दोनों के बीच जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ था. सुनाम में दोनों नेताओं का घर आमने-सामने हैं. 15 साल बाद दोनों में कोई भी अब कांग्रेस में नहीं है. अमन अरोड़ा राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री हैं जबकि राजिंदर दीपा अकाली दल के नेता हैं