Punjab: पंजाब सरकार को पराली जलाने से रोकने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है. पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा ने कहा कि, "पंजाब सरकार ने अपनी तरफ से सभी प्रयास किए...हमने किसानों से चर्चा की और उनसे पराली न जलाने की अपील की. ब्रह्म शंकर शर्मा बोले कि, "किसानों से पराली जलाने के अलावा अन्य विकल्प चुनने की अपील की है."
उन्होंने कहा कि, पंजाब सरकार पराली जलाने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो." ब्रह्म शंकर शर्मा बोले कि, "पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करती है और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी किसानों से पराली ना जलाने की अपील की है." ब्रह्म शंकर शर्मा ने उम्मीद जताई कि उन्हें उम्मीद है कि स्थिति में सुधार आएगा.