पंजाब पुलिस को अमृतसर में बड़ी सफलता मिली है. जंडियाला गुरु स्थित नहर किनारे पुलिस व गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि कुख्यात गैंगस्टर अमृतपाल अमरी मारा गया है. मारा गया गैंगस्टर तीन मर्डर केस में वांटेड था.
जानकारी के अनुसार पुलिस गैंगस्टर को नशे और हथियारों की रिकवरी लेकर गाड़ी में जा रही थी.इसी बीच गैंगस्टर ने हथकड़ी सहित भागने की कोशिश करते हुए पुलिस की गन से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायर किए तो गैंगस्टर अमृतपाल अमरी मारा गया. बताया जा रहा है कि अमृतपाल अमरी नशा सप्लाई करता था, जो काफी समय से पुलिस की तालाश में था.