सिटी पुलिस ने अदालत की ओर से अलग-अलग मामलों में भगोड़े करार दिये गये 9 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. सिटी पुलिस के SHO प्रिंस प्रीत सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब पुलिस पुलिस ने सोहन सिंह, निवासी पुराना राजपुरा, जैमल सिंह, निवासी गांव उरना, करनैल सिंह, निवासी गांव सैद खेड़ी, अमनदीप सिंह, निवासी गांव अलाल माजरा, वलैत सिंह, निवासी गांव मदनपुर, रणजोत सिंह, निवासी मुरदपुर, बगा सिंह, निवासी गांव चमारू, सुरजीत सिंह, निवासी गांव मलकपुर पटियाला, मेहर चंद, निवासी गांव नारायणगढ़ घनौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं.