पंजाब सरकार लगातार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है.अब इस अभियान में बाधा उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने यह बात सरकारी नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र घाबधां का औचक निरीक्षण करते हुए कही.
उन्होंने हालिया घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए भागे मरीजों को इलाज के लिए केंद्र में लौटने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 'जो लोग भाग गए हैं ,वापस न लौटने की स्थिति में उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है और इस केंद्र में जिन लोगों का इलाज किया जाएगा, उन्हें हर दृष्टि से अच्छा बनाया जाएगा और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें'.