Punjab News: पंजाब के लुधियाना में एक बच्ची शोरूम में हादसे का शिकार हो गई. दरअसल बच्ची अपने परिवार के साथ शोरूम में शॉपिंग के लिए आई थी.
परिवार के सदस्य शॉपिंग में व्यस्त थे. बच्ची शीशे के दरवाजे को गोल-गोल घुमा रही थी. अचानक शीशे का दरवाजा टूट कर गिर गया और बच्ची दब गई.
अफरातफरी में शोरूम के स्टाफ और बच्ची के परिजन ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी खंगाल रही है और मामले की जांच की जा रही है.
Telangana polls: Rapido का हैदराबाद में शानदार ऑफर, फ्री मिलेंगी 2600 राइड