Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने 22 दिसंबर को श्री फतेहगढ़ साहिब के प्रशासन के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहीदी सभा की चल रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. सीएम मान ने प्रशासन (Administration) को पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: Punjab में घना कोहरा और ठंड के बीच बारिश का अलर्ट
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहली बार छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस पर 27 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से 10:10 बजे तक शोक बिगुल बजाया जाएगा. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे उस समय जहां भी हों वहीं खड़े रहें और असाधारण बलिदान को सम्मान दें.
सीएम मान ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर शहीदी सभा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की और प्रशासन को कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.